
पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 21 मई 2025: 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत बीते दिनों भारतीय सशस्त्र बल के पराक्रम के सामने पाकिस्तान (Pakistan) को घुटने टेकने पड़े. ऑपरेशन के दौरान भी देश के वीर सपूतों का जज़्बा देखने लायक था और अब भी जोश में कोई कमी नहीं आयी है. वे पूरी सतर्कता के साथ सीमाओं पर तैनात हैं और देश के सुरक्षा कर रहे हैं. जवानों को सम्मान देने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ पहुंचे. यहां मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने जवानों को सैल्यूट किया और उन्हें मिठाई खिलाई.