
Meerut Kapsad Ruby Case: पिता-भाई के साथ रूबी पहुंची गांव, पुलिस का ग्रामीणों को अल्टीमेटम । Paras
मेरठ में बीते दिनों हुई घटना के बाद आखिरकार रूबी अपने घर पहुंच गई। रूबी मां को याद कर बार-बार भावुक हो जा रही है। परिजनों ने बताया कि उसके होठों पर सिर्फ मां का ही नाम है। रूबी जब घर पहुंची तो रास्ते में भावुक दिखी। इस बीच भाई मनदीप और शिवम के कंधे पर सिर रख वह बेसुध भी हो गई। घर पहुंचने पर भी वह मां का ही नाम याद करती रही।