
13 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिका-रूस संबंधों में क्यों बढ़ गई तल्खी, कहां भिड़ गए दोनों देश
13 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम पर सहमति नहीं बन पा रही है। दोनों देशों के बीच में तल्खी बढ़ती जा रही है। इस बीच सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका की ओऱ से रूस की कड़ी निंदा भी की गई। वहीं दूसरी ओऱ डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर ऐलान किया है। यह घोषणा ट्रूथ सोशल के जरिए की गई।