वक्फ कानून (Waqf Act) बन गया है, लेकिन बवाल अब भी जारी है. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद सुरक्षाबल तैनात है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के मुताबिक, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है. लेकिन जब हमनें स्थानीय लोगों से बात की, तो उनके शब्द बता रहे थे कि इस हिंसा ने उन पर कैसा कहर ढाया और किस कदर डराया.