
2026 बनेगा खेलों का महावर्ष! एक साल में 3 वर्ल्ड कप और मेगा इवेंट्स
साल 2026 खेल जगत के इतिहास में सबसे बड़ा साल बनने जा रहा है।मॉडर्न एरा में पहली बार ऐसा होगा कि एक ही साल में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी—तीनों के वर्ल्ड कप खेले जाएंगे। 2014 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इतने बड़े मेगा इवेंट्स एक साथ होंगे।