महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Train Accident) में 11 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया है कि हादसा क्यों हुआ और राहत व बचाव अभियान के लिए क्या किए जा रहे हैं। दिलीप कुमार ने कहा, "मध्य रेल के भुसावल मंडल से एक दुखद सूचना प्राप्त हुई है। कुछ यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस को चेन खींचकर रोका और उतर गए। दूसरी तरफ से बेंगलुरु से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। उसकी चपेट में आने से कुछ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।"