
भारत और पाकिस्तान समझौते पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका को लेकर पीएम ने कुछ नहीं कहा। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के युद्धविराम के तमाम पहलुओं पर उन्होंने अपना विचार रखा। कपिल सिब्बल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर कहा कि पहली बार हिन्दुस्तान के इतिहास में एक तीसरे देश ने बता दिया कि हम क्या करेंगे? आप जिक्र भी नहीं करते कि ये समझौता कैसे हुआ। दूसरी बात आपने कहा कि अगर आतंकी दोबारा ऐसे हमला करेंगे तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, इसका मतलब आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। इसका मतलब सभी आतंकवादी मारे नहीं गए।