बीते कुछ माह पहल जब संसद में वक्फ संसोधन अधिनियम पेश हुआ तो काफी विरोध हुआ था। उसके बाद कोर्ट में तमाम याचिकाएं भी दायर की गईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी है। इसमें वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन जैसी शर्तों पर कोर्ट ने रोक लगाई। कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में उचित नियम बनने तक प्रावधान लागू नहीं होगा। वहीं इस मामले पर तमाम वकीलों की ओर से जानकारी दी गई। उन्होंने विस्तार से बताया कि कोर्ट ने क्या कुछ कहा है और इसका क्या असर पड़ने वाला है।Waqf Law पर Supreme Court के फैसले पर क्या बोले मुस्लिम स्कॉलर और राजनेता?