रात 1.12 बजे 4 साल की बच्ची को रेहड़ी में डालकर ले जाना चाहता था शैतान

लुधियाना में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.12 बजे एक रेहड़ी वाले ने बुरी नीयत से 4 साल की बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्ची की मां की तत्परता से उसे भागना पड़ा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। यह शॉकिंग घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।

लुधियाना. यहां के ऋषिनगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.12 बजे एक रेहड़ीवाले ने बुरी नीयत से 4 साल की बच्ची को उठाकर भागने की कोशिश की। बच्ची और उसकी मां घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान रेहड़ीवाला वहां पहुंचा। उसने बच्ची को उठाकर रेहड़ी में लिटा दिया। हालांकि खतरे की आहट से बच्ची की मां की नींद खुल गई। उसे पलंग से छलांग मारकर रेहड़ी से अपनी बच्ची को उठाया और चिल्लाने लगी। हालांकि इससे पहले कि लोग बाहर निकलते, रेहड़ीवाला वहां से भाग निकला। लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं भाग सका और पकड़ा गया। थाना पीएयू SHO परमदीप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है। घटना के वक्त वो नशे में था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

01:27Delhi Chunav हारने के बाद जानें कहां मेडिटेशन करने पहुंचे Arvind Kejriwal, 10 दिन तक नहीं करेंगे बात03:55Yogi स्टाइल में पंजाब के Bathinda में चला बुलडोजर, ड्रग माफियाओं की अब खैर नहीं...04:231984 Anti-Sikh Riots: Sajjan Kumar को उम्रकैद, पीड़ितों ने कहा- वो बड़ा दरिंदा था-उसे फांसी होनी थी03:24पंजाब का युवा क्यों छोड़ने पर मजबूर है अपना गांव, उत्तर दें भगवंत मान: Jaiveer Shergill01:32'Arvind Kejriwal ने 93 विधायकों को दिल्ली बुलाया था, 8 आए ही नहीं': R. P. Singh02:34'पंजाब में आम आदमी तो छोड़िए पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं': बृजभूषण शरण सिंह01:53Delhi में पंजाब के विधायकों से Arvind Kejriwal ने क्या कहा-जानिए...00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video