कोरोना वायरस को हराने में देश के स्वास्थ्यकर्मी दिन रात लगे हुए हैं. ये स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का जीवन बचाने में मदद कर रहे हैं। ऐसे में इनके हौसला बढ़ाने के के लिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITPB) की एक बटालियन सामने आई।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को हराने में देश के स्वास्थ्यकर्मी दिन रात लगे हुए हैं. ये स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का जीवन बचाने में मदद कर रहे हैं। ऐसे में इनके हौसला बढ़ाने के के लिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITPB) की एक बटालियन सामने आई। पंजाब के लुधियाना में एक सिविल अस्पताल के आगे ITBP के जवानों ने बैंड बजाकर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 2461 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। बीते 6 दिन में राज्य में 200 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।