यह वायरल वीडियो संगरूर का बताया जाता है। एक महिला जिस दूसरी महिला को पीट रही है, बताते हैं कि वो उसके पति की प्रेमिका है।
संगरूर. यह वीडियो संगरूर का बताया जाता है। एक महिला ने अपने पति को बाजार में उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। दोनों को देखकर उसे इतना गुस्सा आया कि बीच सड़क पिटाई लगा दी। बताते हैं कि पति काम के बहाने घर से निकला था। पत्नी को उसकी नीयत पर पहले से ही शक था। किसी ने उसे खबर दी कि उसका पति बाजार में अपनी प्रेमिका के संग घूम रहा है। यह सुनकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा चढ़ा। वो परिवार के कुछ लोगों को लेकर बाजार पहुंची और प्रेमिका की पिटाई लगा दी।