वीडियो डेस्क। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 29 राज्य कोरोना की चपेट में हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1619 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, वहीं 49 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली
वीडियो डेस्क। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 29 राज्य कोरोना की चपेट में हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1619 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, वहीं 49 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 64 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले। लॉकडाउन में इस समय हर कोई अपने घरों में कैद है ऐसे में कुछ लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ये सफाई कर्मचारी हैं। वहीं पंजाब में लोगों ने छतों से सफाई कर्मचारियों के लिए ताली बजाई और फूल बरसा कर उनका हौसला बढ़ाया।