बालियां लूटकर जैसे ही भागे लुटेरे, सामने खड़ी थी दीवार.. मुंह से निकला, मर गए... और तीनों गिरे धड़ाम

मोगा में बुधवार को बाइक सवार तीन लुटेरों की पब्लिक ने पकड़कर अच्छे से मरम्मत कर दी। वे एक महिला को लूटकर भागे थे, लेकिन दीवार से टकराकर गिर पड़े।

मोगा, पंजाब. एक महिला की कान से बालियां लूटकर भाग रहे बाइक सवार तीन लुटेरों हड़बड़ाहट में सामने दीवार नहीं देख सके। उनकी बाइक तेज रफ्तार से दीवार से जा टकराई। तीनों धड़ाम से नीचे गिर पड़े। इस बीच महिला शोर मचा चुकी थी। लोगों ने दौड़कर लुटेरों को पकड़ा और जमकर कुटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। भीड़ को उग्र देखकर लुटेरे गिड़गिड़ाने लगे। वे महिला से बोले, दीदी पैसे ले लो..लेकिन हमें छुड़वा दो। पुलिस के अनुसार दशमेश नगर में गली नंबर 10 में रहने वाली 39 वर्षीय कमलजीत कौर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर से टीचर कॉलोनी स्थित सहेली के घर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान लुटेरों ने बालियां लूट ली थीं।

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo