मोगा में बुधवार को बाइक सवार तीन लुटेरों की पब्लिक ने पकड़कर अच्छे से मरम्मत कर दी। वे एक महिला को लूटकर भागे थे, लेकिन दीवार से टकराकर गिर पड़े।
मोगा, पंजाब. एक महिला की कान से बालियां लूटकर भाग रहे बाइक सवार तीन लुटेरों हड़बड़ाहट में सामने दीवार नहीं देख सके। उनकी बाइक तेज रफ्तार से दीवार से जा टकराई। तीनों धड़ाम से नीचे गिर पड़े। इस बीच महिला शोर मचा चुकी थी। लोगों ने दौड़कर लुटेरों को पकड़ा और जमकर कुटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। भीड़ को उग्र देखकर लुटेरे गिड़गिड़ाने लगे। वे महिला से बोले, दीदी पैसे ले लो..लेकिन हमें छुड़वा दो। पुलिस के अनुसार दशमेश नगर में गली नंबर 10 में रहने वाली 39 वर्षीय कमलजीत कौर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर से टीचर कॉलोनी स्थित सहेली के घर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान लुटेरों ने बालियां लूट ली थीं।