वीडियो डेस्क। इस साल पंजाब काफी सुर्खियों में रहा। सीएम का मुद्दा हो, सिद्दू का इस्तीफा और फिर वापस लेने की बात हो। पंजाब में सियासी घमासान खूब देखने को मिला। लेकिन वहीं गुजरते साल में भी पंजाब में शांति नहीं है। आने वाले साल में पंजाब में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने हैं।
वीडियो डेस्क। इस साल पंजाब काफी सुर्खियों में रहा। सीएम का मुद्दा हो, सिद्दू का इस्तीफा और फिर वापस लेने की बात हो। पंजाब में सियासी घमासान खूब देखने को मिला। लेकिन वहीं गुजरते साल में भी पंजाब में शांति नहीं है। आने वाले साल में पंजाब में विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) होने हैं। लेकिन प्रदेश का हाल बुरा है, सीमा पार से नशा और हथियार तस्करी के मामलों की वजह से प्रदेश हाईअलर्ट है। वहीं अभी बेअदबी में दो लोगों की हत्या का मामला ठीक से थमा भी नहीं था कि अब लुधियाना कोर्ट में हुए इस भयानक धमाके ने सरकार से लेकर आम जनता को हिलाकर रख दिया है। गुरुवार दोपहर लुधियाना के कोर्ट परिसर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया। वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ। ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को जांच के लिए भेजा गया है। गनीमत ये रही कि जिस दौरान ये धमाका हुआ उस वक्त वकीलों की हड़ताल चल रही थी। इस कारण कोर्ट परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। नहीं तो मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी। लुधियाना के जिला अदालत में यह धमाका इमारत की तीसरी मंजिल के बाथरुम में हुआ। जहां से बाथरुम में ही एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। ब्लास्ट के समय कोर्ट में मौजूद क्लर्क गुरपाल सिंह ने कहा कि फोटो स्टेट की मशीन के पीछे बाथरूम में ब्लास्ट हुआ है। दो लोगों की तो मौत हो चुकी है। लेकिन मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि एक या दो की हालत इतनी गंभीर है कि उनकी डेथ भी हो सकती है।