चीख रही थी बहन तो मारा थप्पड़, भाई बचाने आया तो मार दी गोली.... पुलिस का Video हो रहा Viral

पुलिस ने एक युवक को जो अपने जीजा और बहन के साथ मार्केट घूम रहा था उसे बैग की चेंकिग के लिए कहा जिससे युवक हितेश ने चेकिंग कराने से मना कर दिया।  जिसके बाद पुलिस और दोनों युवक और युवती में झगड़ा हो गया। बहस कर रही बहन को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया।

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर पंजाब की मोहाली पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पुलिस ने बहन को थप्पड़ जड़ दिया और उसके भाई को पैर में गोली मार दी। घटना रविवार की बताई जा रही है जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस ने एक युवक को जो अपने जीजा और बहन के साथ मार्केट घूम रहा था उसे बैग की चेंकिग के लिए कहा जिससे युवक हितेश ने चेकिंग कराने से मना कर दिया।  जिसके बाद पुलिस और दोनों युवक और युवती में झगड़ा हो गया। बहस कर रही बहन को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया। बहन के साथ बदमीजी होते देख भाई को गुस्सा आ गया और वो पुलिस पर बसर पड़ा गुस्से में पुलिसकर्मी ने युवक के पैर में गोली मार दी। चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिसकर्मी ने भागने में समझदारी समझी लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिसवाले पर हमला बोल दिया। 
 

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo