सीधे पेड़ में लैंड हुई 120 की स्पीड से कार...हिल उठी धरती..चारों तरफ छा गया धूल का गुबार

एक्सीडेंट का यह शॉकिंग CCTV फुटेज उन लोगों के लिए सबक है, जो गाड़ी को हवाई जहाज की तरह उड़ाते हैं। यह कार भी 120 की स्पीड से सड़क पर दौड़ रही थी। कार में बैठी थी युवाओं की टोली। सभी मौज-मस्ती करते हुए चले आ रहे थे। ड्राइवर का ध्यान जरा-सा इधर-उधर हुआ और कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ते हुए यूं पेड़ से टकराई..जैसे उसने लैंडिंग की हो। गनीमत रही कि कार पेड़ और दीवार के बीच फंस गई, जिससे सबकी जान बच गई। हालांकि सभी को गहरी चोटें जरूर आईं। 

लुधियाना, पंजाब. गाड़ियों में स्पीड का मीटर इसलिए नहीं होता कि आप उसे चुनौती दें। ड्राइविंग के समय जरा-सी नजर इधर-उधर हुई कि ऐसे एक्सीडेंट हो जाते हैं। यह शॉकिंग CCTV फुटेज उन लोगों के लिए सबक है, जो गाड़ी को हवाई जहाज की तरह उड़ाते हैं। यह कार भी 120 की स्पीड से सड़क पर दौड़ रही थी। अचानक गाड़ी चला रहे युवक का ध्यान भटका और कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछलकर सीधे पेड़ में जा धंसी। कार में 6 लड़के-लड़कियां बैठे थे। कार पेड़ से यूं टकराई, जैसे कोई हवाई जहाज लैंड करता है। गनीमत रही कि कार पेड़ और दीवार के बीच फंस गई, जिससे सबकी जान बच गई। हालांकि सभी को गहरी चोटें जरूर आईं। कार में सवार सभी स्टूडेंट्स थे। कार नगर निगम के पूर्व अधिकारी एसएस बिंद्रा का नाबालिग बेटा जसप्रताप सिंह चला रहा था। बाकी लोग भी नाबालिग थे। सभी मौजमस्ती करने निकले थे। पुलिस ने CCTV देखने के बाद लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज किया। यह घटना 30 जून को हुई थी। लेकिन इसे देखकर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo