पंजाब में नशे की गिरफ्त से युवा कितना आजाद हुआ है। ये पंजाब के कपूरथला का वीडियो बता देगा। लड़की नशे में धुत अस्पाताल के बाहर बेंच पर बेसुध हालत में मिली। वीडियो में उसने जो बताया वो बेहद चौंकान वाला है
पंजाब के नशे से मुक्त करने का दम हर सरकार ने भरा फिर चाहे वो कांग्रेस की रही हो या फिर आम आदमी पार्टी की। लेकिन कपूरथला का ये वीडियो सरकार के सारे दावों की पोल खोल देगा। पंजाब की हकीकत क्या है ये वीडियो बता रहा है। जहां एक लड़की नशे में धुत अस्पताल के बाहर बेंच पर लेटी हुई है। लड़खड़ाती आवाज, बेसुध हालत और ना कुछ होश। ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। लड़की का कहना है कि उसका पति कुछ नहीं करता और वो जेल में बंद है। जब उससे पूछा कि तुम्हें ड्रग्स किसने दिए तो बताया कि दोस्तों ने। इतना ही नहीं लड़की का कहना है कि सड़क पर खड़े होकर लोग ड्रग्स मिल जाता है। उसने जगह का नाम भी बताया। आपको बता दें कि इस क्षेत्र से राणा गुरजीत सिंह इस निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विधायक हैं।