पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली मार दी इससे पहले कि उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाता उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। हमले का वीडियो भी सामने आया है
वीडियो डेस्क। पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या कर दी गई। शिवसेना नेता सुधीर सूरी अन्य लोगों के साथ मिलकर गोपाल मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनका विरोध प्रदर्शन मंदिर के पास कचरे से मूर्तियां मिलने के खिलाफ था। इस दौरान ही मौजूद भीड़ में से किसी ने सुधीर सूरी को गोली मार दी इससे पहले कि उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाता उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। सुधीर सूरी को गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखिए घटना का वीडियो।