वीडियो डेस्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को हत्या कर दी गई। पोस्टमोर्टम के बाद उनका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया। बेटे की मौत पर माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
वीडियो डेस्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को हत्या कर दी गई। पोस्टमोर्टम के बाद उनका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया। बेटे की मौत पर माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मूसेवाला के माता पिता अपने बेटे का शव देख रोते रहे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। सिद्धू मूसेवाला का अंमित संस्कार गांव के शमशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार में भारी हुजूम उमड़ा है।