वीडियो डेस्क। 23 मार्च यानि कि अमर शहीद भगत(Bhagat Singh) सिंह की शहादत का दिन। आज के दिन पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann)फिरोजपुर के हुसैनीवाला पहुंचे जहां उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की समाधि पर माथा टेका श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।
वीडियो डेस्क। 23 मार्च यानि कि अमर शहीद भगत(Bhagat Singh) सिंह की शहादत का दिन। आज के दिन पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann)फिरोजपुर के हुसैनीवाला पहुंचे जहां उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की समाधि पर माथा टेका श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। इस दौरान भगवंत मान ने भगत सिंह के सपनों का पंजाब बनाने की सौगंध खाई। शहीदी दिवस पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आपको रिश्वत मांगते दिखाई देता है तो हमें वीडियो, ऑडियो और फोटो भेजें। किसी भी रिश्वत मांगने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।