पंजाब पुलिस और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों के बीच बुधवार को अमृतसर में मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें दो हत्यारों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। गांव में अभी भी दहशत का माहौल है
वीडियो डेस्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टरों को पुलिस ने मार गिराया है। पुलिस को पाकिस्तान सीमा से सटे अटारी बॉर्डर के नजदीक गांव चिचा भनका में गैंगस्टरों की छिपे रहने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पुहंच कर गैंगस्टरों को घेर लिया। दोनों तरफ से तड़ातड़ गोलियों की आवाज सुनाईं दीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो हत्यारों को ढ़ेर कर दिया है। गांव में ग्रामीणों को घरों में रहने की अपील की है। गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि शूटर हवेली में छिपे हैं। पुलिस ने दो शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने मार गिराया है। जबकि कहा जा रहा है कि वहां पर अभी भी कई बदमाश छिपे हुए हैं।