वीडियो डेस्क। पंजाब में एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल पंजाब के मोगा-बठिंडा रोड पर देर रात दो कारों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद के बाद एक युवक कार में फंसा हुआ था।
वीडियो डेस्क। पंजाब में एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल पंजाब के मोगा-बठिंडा रोड पर देर रात दो कारों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद के बाद एक युवक कार में फंसा हुआ था। रास्ते से गुजर रहे सोनू सूद ने देखा तो अपना काफिला रोका और युवक की मदद करने पहुंच गए। इस दौरान सोनू ने खुद युवक को बाहर निकाला और उठाकर अपनी कार में लिटाया और हॉस्पिटल लेकर गए। समय रहते मदद मिलने से युवक की जिंदगी बच गई। आपको बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। सोनू सूद खुद अपनी बहन का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार रात वह चुनाव प्रचार के बाद वापस जा रहे थे।