पत्रकारों की धक्का-मुक्की देखकर भड़के देओल-'समझ में नहीं आता मैं जानवर हूं या आप'

गुरदासपुर के बटाला में 4 सितंबर को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के घायलों से मिलने पहुंचे सांसद सनी देओल हॉस्पिटल में भीड़ देखकर खासे नाराज हो उठे। उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया को भी खरी-खरी सुना दी। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इतने ही घायल हुए हैं।

गुरदासपुर.  पाकिस्तान की सीमा से लगे बटाला शहर में 4 सितंबर को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ था। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इतने ही घायल हैं। गुरुवार को गुरदासपुर के सांसद सनी देओल घायलों का हालचाल जानने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान वहां खासी भीड़ जुट गई। कई बार धक्का-मुक्की तक हो गई। हॉस्पिटल में पत्रकारों और अन्य लोगों की भीड़ को काबू में करने पुलिस को सख्ती तक दिखानी पड़ी। इस बीच सनी देओल मीडिया से बात करने के दौरान खासे नाराज दिखे। उन्होंने हाथ जोड़कर यह तक बोल दिया कि' जिस तरह से आप दौड़ भाग रहे हैं, उससे मुझे समझ में नहीं आता मैं जानवर हूं या आप!' सनी ने कहा कि दुख के इस माहौल में हमें इन परिवारों का साथ देना चाहिए। दरअसल, हॉस्पिटल में भारी भीड़ होने से अराजकता की स्थिति हो गई थी। भीड़ को देखते हुए सीधे वार्ड में जाने के बजाय सनी देओल पहले SMO के कमरे में गए। वहां से छत से होते हुए वार्ड तक पहुंचें। 

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo