'द ग्रेट खली' की अकादमी ने एक विवाद को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसवाले अकादमी में घुसकर उनके चेलों यानी रेसलर्स को पीटते दिख रहे हैं। वीडियो को लेकर पंजाब पुलिस खासी नाराज है।
जालंधर. पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन द ग्रेट खली की यहां स्थित अकादमी के एक वीडियो ने खासा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसवाले दनदनाते हुए अकादमी में घुसते हैं और खली के चेलों यानी उनके रेसलर्स को जमकर धुन डालते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, यह वीडियो अकादमी के रेसलर्स ने मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है। लेकिन पंजाब पुलिस ने वीडियो को पुलिस की छवि खराब करने वाला बताया है। बताते हैं कि पंजाब पुलिस वीडियो की जांच कराएगी। वीडियो को लेकर खली भी यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।