अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टिक टॉक वीडियो बनाने का दूसरा वीडियो विवादों में आया है। इस लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।
अमृतसर, पंजाब. यहां के स्वर्ण मंदिर में टिक टॉक पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो में लड़की डांस करते दिखाई दे रही है। इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह को लिखित में शिकायत दी है। मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी गई है। वीडियो में लड़की एक पंजाबी गाने की धुन पर पवित्र परिक्रमा के सरोवर के किनारे डांस करते दिखाई दे रही है। श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर जसविंदर सिंह दीनपुर ने कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह के वीडियो बनाना गलत है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था। हालांकि बाद में इस वीडियो में दिखाई दे रहीं दोनों लड़कियों ने माफी मांग ली थी।