इन दो पुलिसवालियों ने ऐसी मचा रखी है धूम, पंजाब पुलिस की हो गई नाक में दम

TIK TOK पर अपना टैलेंट दिखाना कोई जुर्म नहीं, लेकिन ड्यूटी छोड़कर ऐसा करना गलती है। गुजरात-यूपी पुलिस के वीडियो वायरल होने के बाद अब पंजाब पुलिस की दो लेडी पुलिसवालियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हो रहा है। हालांकि ऐसा करके अब वे बुरी फंसती नजर आ रही हैं।

चंडीगढ़. TIK TOK पर वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करना एक नशा बनता जा रहा है। आलतू-फालतू लोगों की छोड़िए, ड्यूटीवाले भी TIK TOK पर वीडियो बनाकर वायरल करने में लगे हैं। गुजरात और उत्तर प्रदेश के पुलिसवालों के वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस की दो लेडी पुलिसकर्मी चर्चाओं में हैं। ये पुलिस की गाड़ी के आगे अलग-अलग जगहों पर वर्दी पहनकर स्टाइल मारती दिखाई दे रही हैं। इनमें एक हैं हेड कांस्टेबल गुरप्रीत कौर। गुरमीत थार जीप में बैठकर स्टाइल मारती दिखीं। बताते हैं कि यह वीडियो सेक्टर-17 महिला थाने के सामने बनाया गया है। दूसरा वीडियो में गुरमीत अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग एक्शन के मूड में आ गया है।


3 लाख लाइक्स हैं..
पुलिस विभाग ने वीडियो पर जांच बैठा दी है। बताते हैं कि दोनों पुलिसकर्मी अच्छी दोस्त हैं। अब दोनों पर एक साथ कार्रवाई की गाज गिर सकती है। जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल गुरप्रीत कौन के TIK TOK पर बनाए गए अकाउंट पर 3 लाख 87 हजार लाइक्स हैं। वहीं करीब 50 हजार फॉलोअर्स। वीडियो सामने आने के बाद इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। चंडीगढ़ पुलिस के पीआरओ DSP चरणजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo