ट्रैफिकवाले सिर्फ चालान नहीं काटते, ये आपकी जान भी बचाते हैं

इन दिनों देशभर में ट्रैफिक चेकिंग को लेकर जबर्दस्त हंगामा बरपा हुआ है। लोग भारी-भरकम चालान काटे जाने पर पुलिसवालों को बुरा-भला तक कहते सुने जा सकते हैं। लेकिन यह ट्रैफिकवाला लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने सड़कों के गड्ढे भरने में लगा है।
 

बठिंडा। यह हैं पंजाब पुलिस के ट्रैफिककर्मी गुरबख्श सिंह। ये बठिंडा में तैनात हैं। ये सड़कों के गड्ढे भरते देखे जा सकते हैं। अकसर आप सड़कों के गड्ढों के लिए सरकार को कोसते फिरते हैं। ये गड्ढे जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाते हैं। गुरुबख्श सिंह ऐसे ही गड्ढों को भरते देखे जा सकते हैं। वे गड्ढों को भरने के लिए ईंट-सीमेंट और टाइल्स अपनी कार में लेकर चलते हैं। गुरबख्श सिंह गड्ढों को भरने मिट्टी और इंटरलॉकिंग टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि गड्ढे दुर्घटनाओं का सबस न बनें। गुरबख्श सिंह कहते हैं कि उन्हें लोगों की सेवा करने में खुशी मिलती है। उनकी इस अनूठी मुहिम के लिए पुलिस विभाग 1000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दे चुका है।
 

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo