हर टीचर पर बुरी नजर रखता था प्रिंसीपल, कामधाम छोड़ ढूंढता रहता था पास बुलाने के बहाने

पंजाब के होशियारपुर में एक स्कूल के प्रिंसिपल की हरकत से शिक्षा विभाग की खासी बदनामी हो गई है। प्रिंसीपल के कुछ अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं। प्रिंसिपल लंबे समय से स्कूल की टीचरों के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था।
 

होशियारपुर. यहां के तलवाड़ा स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रिंसिपल  कुछ टीचरों से अलग-अलग टाइम में अश्लील हरकतें दिखाई दे रहा है। हालांकि स्कूल विभाग ने बदनामी के डर से पहले मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब वीडियो वायरल हो गया, तो जांच के आदेश दे दिए। यह और बात है कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। बताते हैं कि प्रिंसिपल लंबे समय से अपनी टीचरों से ऐसी हरकतें करते आ रहा है। उसे कई बार सुधरने का मौका दिया गया। लेकिन उसके बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। स्कूल के ही किसी स्टाफ ने यह वीडियो बनाया। इस बारे में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर मोहनलाल लेहल ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि विभाग अपने स्तर पर जांच करा रहा है।

00:55पंजाबी डांसर के साथ ऐसी बदसलूकी देख कांप जाएगी आप की रूह, पुलिस ने दर्ज किया मामला00:57पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, सुशील रिंकू ने उठा लिया बड़ा कदम - Watch Video01:20रोडवेज बस पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला, सहमे यात्री, देखें Pujnab का Shocking Video01:36Viral Video:फेस पर तिरंगे की पेंटिंग देख महिला को स्वर्ण मंदिर में नहीं मिली एंट्री, जवाब मिला-'ये पंजाब है, भारत नहीं'01:18शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, देखें घटना का वीडियो 02:31पंजाब में खुलेआम सड़कों पर बेचा जा रहा ड्रग्स... सुनिए नशे में धुत इस लड़की की कहानी 03:24पंजाब: 60 छात्राओं का नहाते हुए Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सफाई में सुनिए क्या बोली आरोपी छात्रा?00:59पंजाब: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, बेहद डरावना है हादसे का Video 03:37सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का एनकाउंटर, सन्नाटे के बीच गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट... देखें Video 01:4816 साल छोटी गुरप्रीत बनीं भगवंत मान की दुल्हन, देखें मुख्यमंत्री की शादी के Photo