वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है। दुनिया के तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक तांत्रिक ने साधना के द्वारा कोरोना का ईलाज का दावा किया है।
वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है। दुनिया के तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक तांत्रिक ने साधना के द्वारा कोरोना का ईलाज का दावा किया है। तांत्रिक ने खुद को गर्दन तक मिट्टी के अंदर दबा लिया और अपने चारों ओर आग लगा ली। तांत्रिक जोर जोर से मंत्रों का उच्चारण भी करने लगा। ये तांत्रिक पूरे 8 घंटे तक मिट्टी के अंदर इसी तरह से दबा रहा। आपको बता दें कि ये तमिलनाडु के थुथुकुडी स्थित प्रतिंगिरा देवी मंदिर का दृश्य है। इस व्यक्ति का नाम श्रीनिवास श्रीधर है। ये पूरा वाकया मंदिर के एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। कोरोना से बचने के लिए आप सभी इस तरह के अंधविश्वास से दूर रहें।