ट्रेन से रिक्शा तो चकनाचूर हो गया और रिक्शेवाल बाल बाल बच गया। ये वीडियो यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं एक दूसरा वीडियो एक महिला का है जो ट्रैक पर से प्लेटफोर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल ये दो वीडियो आपकी सांसे रोक देंगे। पलभर की चूक और हमेशा के थम जाती सांसे। या फिर ये कहें के जल्दी पहुंचने के चक्कर में रेलवे क्रास करना मौत को बुलाने के बराबर है। यकीन नहीं होता तो ये वीडियो देखिए। जहां जल्दी पहुंचने के चक्कर में रिक्शा चालक ने ऐसी गलती की जो अब हमेशा याद रहेगी। ट्रेन से रिक्शा तो चकनाचूर हो गया और रिक्शेवाल बाल बाल बच गया। ये वीडियो यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं एक दूसरा वीडियो एक महिला का है जो ट्रैक पर से प्लेटफोर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी दूसरी तरफ से ट्रेन आने वाली थी। स्टेशन पर ही मौजूद शख्स ने महिला का हाथ पकड़कर उपर खींच लिया। महिला हादसे में बाल बाल बची।