जैसे ही शख्स बोनट के सामने आता है। कार स्टार्ट हो जाती है और कार शख्स को अपने साथ घसीटते हुए स्टील के शटर में घुस जाती है। ये वीडियो आपका दिल दहला सकता है। हादसे का वीडियो अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो आपका दिल दहला देगा। अगर आपका दिल कमजोर है तो ये वीडियो नहीं देखें। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स ऑटोमैटिक कार की मरम्मत कर रहा था। कभी कार की ड्राइवर वाली सीट तो कभी बोनट को खोलकर चेक करता है। जैसे ही शख्स बोनट के सामने आता है। कार स्टार्ट हो जाती है और कार शख्स को अपने साथ घसीटते हुए स्टील के शटर में घुस जाती है। ये वीडियो आपका दिल दहला सकता है। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला और पुरुष शख्स को बचाने की हर संभव कोशिश करते हैं। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। यह वीडियो कहां का है और कब का है, इस बात का अभी तक पता नहीं चला है ये वीडियो @ragiing_bull नाम के ट्विवट अकाउंट से शेयर किया गया है।