ट्विटर पर इन दिनों इस बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो बेफिक्र होकर सलून में बाल कटवाती नजर आती है।
ट्रेंडिंग डेस्क. अक्सर छोटे बच्चे बाल कटवाने को लेकर सलून में बहुत नखरे दिखाते हैं पर ये बिल्ली तो जैसे इंसानों के बच्चों से ज्यादा समझदार है। दरअसल, ट्विटर पर इन दिनों इस बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो बेफिक्र होकर सलून में बाल कटवाती नजर आती है। हेयर स्टाइलिस्ट भी आराम से कैंची चलाते हुए उसके बालों को डिजाइन देता नजर आता है। इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर chaoticcatpics नाम के पेज से ट्वीट किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। देखें वीडियो...
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स और वीडियोज के लिए यहां क्लिक करें...