वीडियो डेस्क। कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए दुनिया भर की कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम शुरु किया है। ऐसे में लोग लगभग डेढ़ 2 साल से घर से ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम किसी के लिए आराम दायक रहा तो किसी के लिए ये वक्त परेशानियों से भरा था। सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम की फनी वीडियो भी सामने आई थीं।
वीडियो डेस्क। कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए दुनिया भर की कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम शुरु किया है। ऐसे में लोग लगभग डेढ़ 2 साल से घर से ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम किसी के लिए आराम दायक रहा तो किसी के लिए ये वक्त परेशानियों से भरा था। सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम की फनी वीडियो भी सामने आई थीं। कई फनी मीम्स भी वर्क फ्रॉम होम को लेकर वायरल हुए थे। वर्क फ्रॉम होम को लेकर लोगों की शिकायतें भी रहीं हैं। काम के प्रेशर के साथ ही, बॉस की झिकझिक, ऑफिस की मीटिंग और लेट तक काम करने का बोझ। वर्क फ्रॉम होम में आराम आया तो वहीं कई दिक्कतें भी आईं। काम खत्म करने से ठीक पहले बॉस का कॉल, वर्किंग ऑवर खत्म होने से ठीक पहले बोस का फोन। अब इस सब झंझट से आराम मिलने वाला है। पुर्तगाल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए नए नियम बनाए हैं। यहां कि सरकार के मुताबिक अगर आप का वर्किंग टाइम खत्म हो गया है तो आपकी कंपनी का बॉस आपको काम से जुड़ा कोई मैसेज नहीं कर सकता है। अगर बॉस ऐसा करता है तो उसे जेल की सजा होगी।