केरल के अलाप्पुझा में शादी के दौरान इसलिए लड़ाई हो गई क्यों कि मेहमानों ने एक्सट्रा पापड़ मांगा लेकिन मना करने के बाद मेहमान भड़क गए और जमकर मारपीट हुई। करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। 3 लोग घायल हो गए
वीडियो डेस्क। केरल के अलाप्पुझा का एक वीडियो सामने आया है जहां शादी के दौरान जमकर मारपीट हुई। एक पापड़ के लिए दो समूह आमने सामने हो गए। खाने में दोस्तों ने ज्यादा पापड़ मांग लिया था। जिसके बाद मना करने पर गुस्साए मेहमानों ने कुर्सियों और मेजों से हमला कर दिया। जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।