आराम फरमा रहे डॉग के पीछे गेंडा जा पहुंचा और उसे सींग मारने ही वाला था कि उसकी नींद खुल गई।
ट्रेंडिंग डेस्क. आपने सड़कों पर डॉग्स को अक्सर बेपरवाह होकर आराम करते हुए देखा होगा। इस वजह से कई बार डॉग्स दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। वहीं एक ऐसा वीडियो @FredSchultz35 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि ये डॉग तो बाल-बाल बच गया। हालांकि, सड़क पर कोई वाहन नहीं एक भीमकाय गेंडा था। आराम फरमा रहे डॉग के पीछे धीरे से ये गेंडा जा पहुंचा और उसे सींग मारने ही वाला था कि डॉग की नींद खुल गई। आगे देखें कि फिर क्या हुआ...
ऐसे ही रोचक वीडियो और आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...