बता दें कि ये रिकॉर्ड जर्मनी के डॉग बालू और उसके मालिक वुल्फगैंग लौएनबर्गर (Wolfgang Lauenburger) ने बनाया है।
ट्रेंडिंग डेस्क. जर्मनी में एक डॉग ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज हो गया। इस डॉग ने अपने मालिक के साथ 30 सेकंड में 32 बार रस्सी कूदकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि ये रिकॉर्ड जर्मनी के डॉग बालू और उसके मालिक वुल्फगैंग लौएनबर्गर (Wolfgang Lauenburger) ने जुलाई 2022 में बनाया था। हालांकि, गिनीज बुक द्वारा बुधवार को ये वीडियो फिर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया । देखें वीडियो...
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें