अचानक वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ी और जमीन पर गिर गया। आनन फानन में वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुजरात के आणंद जिले के तारापुर सोसाइटी का मामला है। जिसका वीडियो भी सामने आया है
वीडियो डेस्क। गुजरात के आणंद जिले के तारापुर से एक वीडियो सामने आया है। जहां तारापुर शिवशक्ति सोसायटी में लोग गरबा खेल रहे थे। नवरात्रि में यहां हर दिन गरबा खेलने का प्रोग्राम रखा गया था। इस प्रोग्राम में 21 साल का वीरेंद्र सिंह भी गरबा खेल रहा था और उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। गरबा खेलते हुए अचानक वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ी और जमीन पर गिर गया। आनन फानन में वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र को गरबा खेलते हुआ हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई।