बैकग्राउंड में मरजावां (Marjaavaan 2019) फिल्म का गीत 'बहुत आई..गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना' बज रहा है, जिसे ये बुजुर्ग शख्स पूरी शिद्दत के साथ उसी अंदाज में दोहराते नजर आ रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. ट्रेन के सफर में जब व्यक्ति अकेला हो तो वह अपने जीवन से जुड़ी कई यादों में खो सा जाता है और कई बार ऐसी भावनाएं संगीत के माध्यम से व्यक्त होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन में सफर करते हुए एक बॉलीवुड गीत गा रहे हैं, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को छू लिया है। बैकग्राउंड में मरजावां (Marjaavaan 2019) फिल्म का गीत 'बहुत आई..गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना' बज रहा है, जिसे ये बुजुर्ग शख्स पूरी शिद्दत के साथ उसी अंदाज में दोहराते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने इनकी जमकर तारीफ की और कहा कि दादाजी ने दिन बना दिया। देखें वीडियो...