जंगली भैंसों और शेर में हमेशा ही जोरदार टक्कर देखने को मिलती है पर इस वायरल वीडियो में तो भैंसों ने शेर को फुटबॉल बना डाला।
ट्रेंडिंग डेस्क. कहते हैं कि जंगल के राजा शेर के भी बुरे दिन आते हैं। इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि पूरे जंगल पर राज करने वाला बब्बर शेर जब बूढ़ा और अकेला हो जाता है तो कैसे दूसरे जानवर उसपर हावी होने लगती हैं। हालांकि, जंगली भैंसों और शेर में हमेशा ही जोरदार टक्कर देखने को मिलती है पर इस वायरल वीडियो में तो भैंसों ने शेर को फुटबॉल बना डाला। शेर की ये हालत देखकर आपको भी दया आ जाएगी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है फोटोग्राफर Deon Kelbrick ने। देखें वीडियो...
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...