दरअसल, दिल्ली के डीडीयू अस्पताल हरिनगर से मरीज को आरएमएल अस्पताल ले जाते वक्त एक पुरानी एम्बुलेंस खराब हो गई थी, जिसके बाद दो युवकों ने इस तरह एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचाया था।
ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल जाते वक्त एक एम्बुलेंस सड़क पर खराब हो जाती है। एम्बुलेंस में एक मरीज गंभीर हालत में होता है। तभी दो बाइक सवार फरिश्ते बनकर वहां पहुंचते हैं और 12 किमी तक वैन को धक्का देकर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस अफसर दिपांशु काबरा ने शेयर किया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो बाइक सवार एम्बुलेंस को पैर से धक्का लगाकर आगे ले जाते हैं। बता दें कि वायरल वीडियो 2019 का है। दरअसल, दिल्ली के डीडीयू अस्पताल हरिनगर से मरीज को आरएमएल अस्पताल ले जाते वक्त एक पुरानी एम्बुलेंस खराब हो गई थी, जिसके बाद दो युवकों ने इस तरह से एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचाया था। देखें वायरल वीडियो...
ऐसे ही ट्रेंडिंग व रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...