जम्मू का एक वीडियो सामने आया है जहां पार्वती बनकर अभिनय कर रहे 20 साल के योगेश अचानक मंच पर गिरे और उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी मंच पर नाचते नाचते लोगों की जान गईं हैं। ये तीन वीडियो देखिए
वीडियो डेस्क। नाचते नाचते मौत की घटनाएं एक के बाद एक बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां कलाकार नाचते नाचते गिर पड़े और मौत हो गई। लोग समझते रहे अभिनय है और तालियां बजाते हैं। जम्मू के बिश्नेह से एक वीडियो सामने आया है जहां जागरण का आयोजन था जहां 20 साल के एक कलाकार योगेश गुप्ता पार्वती बन शिव की स्तुति कर रहे थे। नाचते नाचते उन्हें हार्ट अटैक आया और जमीन पर गिरकर मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इससे पहले मैनपुरी में गणेश उत्सव में हनुमान बनकर लीला कर रहे रवि शर्मा अचानक गिरे और फिर उठे ही नहीं। लोग उन्हें देखकर हंसते रहे तालियां बजाते रहे जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं उठे।
वहीं बरेली के एक शख्स की नाचते नाचते मौत हो गई थी। 45 साल के प्रभात दोस्त की बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे थे। वे अचानक जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई।