मॉल तो बहुत देखें होंगे लेकिन इतनी भीड़ कभी नहीं देखी होगी। केरल के लुलु मॉल में आधी रात को आधी कीमत पर सामान खरीदने का ऑफर दिया तो इतनी भीड़ उमड़ी कि काबू करने में कर्रचारियों के हाथ पांव फूल गए।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक मॉल के बाहर लगी भीड़ का है। केरल में लुलु मॉल में आधी रात को 50 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर दिया गया। जैसे ही लोगों ने ये सुना हजारों की संख्या में लोग लुलु मॉल पहुंच गए। मॉल में इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं रही। कर्मचारी भीड़ को काबू करने में असमर्थ दिखे। मॉल में घुसने के लिए सीढ़ियों पर कभी ना खत्म होने वाली लंबी लाइन दिखी। केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि के मॉल में डिस्काउंट दिया गया था।