11 अगस्त को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन। आइये आपको बताते हैं कि राजस्थान और देश की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी इस राखी को किसके साथ मना रही हैं।
देश की चर्चित महिला अफसरों में सबसे अग्रणी पंक्ति में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में उनकी फोटो को डीपी पर लगा कर कुछ ठगों ने सरकारी अफसरों एवं उनके साथ काम करने वाले लोगों को ठगने की कोशिश की, लेकिन जब इसकी सूचना आईएएस टीना डाबी को लगी तो उन्होंने तुरंत एसपी को इसकी जानकारी दी और बाद में साइबर फ्रॉड करने की कोशिश करने वाले इस ठग को डूंगरपुर जिले से डिटेन कर लिया गया । आईएएस टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर की जिला कलेक्टर है ।