आम के पेड़ पर तेंदुआ चढ़ गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बमुश्किल तेंदुए के रेस्क्यू किया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है
अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा शिलबाड़ी घाटपर इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जहां कंठल बाड़ी गाम्र पंचायत इलाके में लोग तेंदुए के आतंक से परेशान थे। लेकिन हैरानी तो तब हुई जब तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर डाली पर बैठ गया। गांववालों ने इसकी सूचना जलदापारा वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने पेड़ पर चढ़कर तेंदुए को रेस्क्यू किया। इस दौरान मौके पर गांववालों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। जिसकी वजह से टीम को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किल हुई। देखिए टीम ने कैसे पेड़ पर चढ़े जानपर को बचाया।