टीम ने चारपाई को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला जिसके बाद तेंदुआ चारपाई पर बैठ गया और फिर बाहर आते ही उछलकर जंगल की तरफ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए भाग गया।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर तेंदुआ के रेस्कयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जंगल से भटका तेंदुआ तो कुंए में गिर गया। जिसके बाद वनविभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया। जिस तरह से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया इसे मोहनजोदाड़ो की हड़प्पा तकनीक कहते हैं। टीम ने चारपाई को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला जिसके बाद तेंदुआ चारपाई पर बैठ गया और फिर बाहर आते ही उछलकर जंगल की तरफ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए भाग गया।