शराबबंदी वाले बिहार में दिल्ली से कैसे शराब पहुंचाई जा रही है इसका वीडियो आपको हैरान कर देगा। दरवाजों में शराब की बोतलें फिट की गईं। दिल्ली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 6 लकड़ी के दरवाजों से 2112 शराब की बोतल मिली
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर शराब तस्करी का ये वीडियो हैरान कर देगा। लकड़ी के दरवाजों में शराब की बोतलें छिपाकर ले जाई जा रही थीं। ये बोतलें दिल्ली से खरीदी गई थीं और बिहार भेजी जा रही थीं। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक मिली पुलिस ने जनता फ्लैट सेक्टर रोहिणी के पास ट्रैप लगाकर एक टैंपो को रोका। जिसमें दो लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर टैंपो की छानबीन की तो उसमें कुल 6 लकड़ी के दरवाजे मिले। जिसकी प्लाई निकालने पर शराब की बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।