बुजुर्ग का कहना है कि जोड़ियां ऊपर से बनती हैं और 62 साल की उम्र है लेकिन अभी तक शादी नहीं की है। अब मेरी जिंदगी में ये आई हैं और इन्हें मेरा घर और जिंदगी गुलजार कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लव स्टोरी
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक प्रेमी प्रेमिका का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रेम कहानी को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हैरान इसलिए क्यों कि लड़की सिर्फ 18 साल की है और जिससे वो प्रेम करती है वो लड़का नहीं बल्कि 62 साल का एक बुजुर्ग है। लड़की का कहना है कि उसे दुपट्टों को शौक है। और वो इस बुजुर्ग की दुकान पर दुपट्टे रंगवाने जाती थी। इसी बीच मुझे इनसे प्यार हो गया। लड़की का कहना है कि धीरे-धीरे उसे बुजुर्ग से प्यार हो गया। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि जोड़ियां ऊपर से बनती हैं और 62 साल की उम्र है लेकिन अभी तक शादी नहीं की है। बुजुर्ग ने कहा कि अब मेरी जिंदगी में ये आई हैं और इन्हें मेरा घर और जिंदगी गुलजार कर दी है।