तीन बदमाशों ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी की चाबी छीनकर ले गए। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक की टोयोटा फॉर्च्यूनर को चुरा कर ले गए चोर। राजधानी दिल्ली में अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं
वीडियो डेस्क। राजधानी दिल्ली में नेशनल हाईवे 8 पर कार लूट की वारदात सामने आई है। पिस्टल दिखाकर युवक से कार की चाबी छीन कर ले गई बदमाश। राहुल नाम के शख्स ने कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। राहुल का कहना है कि वो सुबह 5 बजे एटीएम से पैसे निकालने के लिए गाड़ी से उतरा था तभी तीन बदमाशों ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी की चाबी छीनकर ले गए। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक की टोयोटा फॉर्च्यूनर को चुरा कर ले गए चोर।