इन महाशय ने तो ठंड में नहाने का ऐसा जुगाड़ निकाला है कि इस मामले में बड़े-बड़े दिग्गज भी फेल हो गए हैं। इस शख्स ने ठंडे पानी से बचने के लिए 'बिना पानी का स्नान' करना शुरू कर दिया।
ट्रेंडिंग डेस्क. ठंड आते ही नहीं नहाने वालों को कई तरह के बहाने मिल जाते हैं, कोई समय का बहाना देता है तो कोई तबीयत का। लेकिन इन महाशय ने तो ठंड में नहाने का ऐसा जुगाड़ निकाला है कि इस मामले में बड़े-बड़े दिग्गज भी फेल हो गए हैं। इस शख्स ने ठंडे पानी से बचने के लिए 'बिना पानी का स्नान' करना शुरू कर दिया। इस मजेदार वीडियो को Algari fakir नाम के पेज से 4 साल पहले पोस्ट किया गया था, जो फिर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि ये है ठंड में नहाने की निंजा टेक्निक। देखें वीडियो...