ढाबे के कर्मचारियों के साथ-साथ खाना खाने बैठे लोग टक्कर लगते ही दूर उछल गए, तो वहीं कुछ इसके नीचे आ गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां 'बापा नों बगीचों' नामक ढाबे में एक तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी और ढाबे के अंदर बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए। बोलेरो इतनी तेजी से ढाबे के अंदर घुसी कि किसी को हिलने का मौका भी नहीं मिला। ढाबे के कर्मचारियों के साथ-साथ खाना खाने बैठे लोग टक्कर लगते ही दूर उछल गए, तो वहीं कुछ इसके नीचे आ गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि ये घटना 17 दिसंबर की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...